ममता बनर्जी पर मोदी सरकार के मंत्री बोले, बेटी पराया धन होती है, विदा कर देंगे, बाद में डिलीट किया ट्वीट

By अनुराग आनंद | Published: February 28, 2021 02:22 PM2021-02-28T14:22:11+5:302021-02-28T14:28:52+5:30

ममता बनर्जी पर तंज करने के चक्कर में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक ऐसे विवादित मीम को शेयर कर दिया कि सोशल मीडिया यूजर्स उनकी आलोचना करने लगे। इसके बाद सुप्रियो को ये ट्वीट डीलिट करना पड़ा।

Babul Supriyo said on Mamta Banerjee, daughter is estranged, will leave, later deleted tweet | ममता बनर्जी पर मोदी सरकार के मंत्री बोले, बेटी पराया धन होती है, विदा कर देंगे, बाद में डिलीट किया ट्वीट

ममत बनर्जी (फाइल फोटो)

Highlightsबाबुल सुप्रियो ने यह भी बताया था कि यह मीम बीजेपी की आसनसोल जिला यूनिट ने पोस्ट किया था। बेटी पराया धन होती है लिखे मीम को शेयर करते हुए कैप्शन में बाबुल सुप्रियो ने लिखा था, 'कर ही देंगे इस बार विदा।'

कोलकता:पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक विवादित ट्वीट करते हुए हमला बोला है। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की आलोचना करने लगे, जिसके बाद उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।

दरअसल, उन्होंने एक ट्वीट कर विवादित मीम शेयर किया था, जिसमें ममता को लेकर लिखा था- 'बेटी पराया धन होती है। इस बार विदा कर देंगे।'

सुप्रियो के इस ट्वीट में ऊपर ममता बनर्जी की फोटो थी और उसके कैप्शन में लिखा था, 'मैं बंगाल की बेटी हूं।' इसके नीचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह की एक हाथ जोड़े हुए तस्वीर थी, जिसके साथ लिखा था, 'बेटी पराया धन होती है। इस बार विदा कर देंगे।' 

Image

बीजेपी आसनसोल जिला आईटी सेल के मीम को शेयर कर फंसे बाबुल सुप्रियो-

अपने ट्वीट में बाबुल सुप्रियो ने यह भी बताया था कि यह मीम बीजेपी की आसनसोल जिला यूनिट ने वायरल कराया था। इस मीम को शेयर करते हुए कैप्शन में बाबुल सुप्रियो ने लिखा था, 'कर ही देंगे इस बार विदा।'

बता दें कि भले ही बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी पर तंज कसने की कोशिश में यह ट्वीट किया था, लेकिन वह इस पर घिर गए। तृणमूल समर्थकों के अलावा बड़ी संख्या में लोग उनकी आलोचना करने लगे। इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट को ही डिलीट कर दिया।

टीएमसी ने 'बंगाल को चाहिए अपनी बेटी' का नारा दिया है-

बता दें कि टीएमसी ने बंगाल चुनाव के अभियान की शुरुआत करते हुए 'बंगाल को चाहिए अपनी बेटी' का नारा दिया है। इसी के साथ टीएमसी ने ‘स्थानीय बनाम बाहरी’ के मुद्दे को भी उठाया है।

बता दें कि टीएमसी दिल्ली से प्रचार करने बंगाल आए नेताओं को बाहरी करार देती रही है। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा था कि राज्य के लोग अपनी बेटी चाहते हैं जो पिछले कई साल से मुख्यमंत्री के रूप में उनके साथ हैं। हम बंगाल में किसी बाहरी को नहीं लाना चाहते हैं।

Web Title: Babul Supriyo said on Mamta Banerjee, daughter is estranged, will leave, later deleted tweet

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे