बाबरी विध्वंस मामले में 48 घंटे बाद फैसला, उमा भारती ने कहा- फांसी मंजूर पर जमानत नहीं

By अनुराग आनंद | Published: September 28, 2020 08:47 PM2020-09-28T20:47:13+5:302020-09-28T20:51:26+5:30

जेपी नड्डा को लिखे पत्र में उमा भारती ने कहा है कि यदि कोर्ट हमारे खिलाफ फैसला सुनाती है तो फांसी मंजूर होगा, मगर जमानत नहीं लूंगी।

Babri demolition case verdict after 48 hours, Uma Bharti said - no bail granted on hanging | बाबरी विध्वंस मामले में 48 घंटे बाद फैसला, उमा भारती ने कहा- फांसी मंजूर पर जमानत नहीं

उमा भारती (फाइल फोटो)

Highlightsउमा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि बताया है कि मैं अभी हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वारंटीन हूं।उमा भारती ने कहा कि हमने रामकाज किया था, जो सफल हो गया है और हमें इस बात का गर्व है।भाजपा अध्यक्ष को लिखे पत्र में उमा भारती ने कहा कि हमारा सपना अब पूरा हो रहा है।

नई दिल्ली: बाबरी विध्वंस मामले में अब से 48 घंटे बाद 30 सितंबर 2020 को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा फैसला सुनाया जाना है। इस मामले में  भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी , मुरली मनोहर जोशीउमा भारती भी आरोपी हैं। 

एनबीटी के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर उमा भारती ने कहा है कि कुछ समय बाद बाबरी विध्वंस को लेकर फैसला आने हैं। मुझे नहीं पता कि क्या फैसला आएगा। लेकिन, यदि कोर्ट हमारे खिलाफ फैसला सुनाती है तो फांसी मंजूर होगा, मगर जमानत नहीं लूंगी। उमा भारती ने इसके साथ ही कहा कि जो भी फैसला होगा अब स्वीकार है। 

बाबरी प्रकरण : आडवाणी, जोशी, उमा भारतींविरोधात चालणार खटला - Marathi News | Babri case: Case against Advani, Joshi, Uma Bharti | Latest national News at Lokmat.com

इस समय कोरोना पॉजिटिव हैं उमा भारती-

टीओआई की मानें तो इस समय उमा भारती कोरोना पॉजिटिव हैं। वह लगातार ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे रही हैं। उन्होंने कहा है कि उनके ड्राइवर को पिछले कई दिनों से कोरोना था। लेकिन, इस बात की जानकारी नहीं होने की वजह से वह भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। 

उमा भारती ने एक ट्वीट में लिखा कि मैंने हिमालय में कोविड के सभी नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया, फिर भी मैं कोरोना पॉजिटिव निकली हूं। उन्होंने बताया है कि मैं अभी हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वारंटीन हूं।

उमा भारती 30 सितंबर को सीबीआई अदालत में पेश होना चाहती हैं-

उमा भारती ने कहा है कि वह सीबीआई की विशेष अदालत में कोरोना संक्रमित होने के बावजूद पेश होना चाहती हैं। उमा भारती ने कहा कि बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी बनाए गए अन्य लोगों का भी कहना है कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा हमें मंजूर होगा।

Uma Bharti appears before CBI court in Babri case | english.lokmat.com

उनका कहना है कि हमने कोई गलत काम नहीं किया था। हमने रामकाज किया था, जो सफल हो गया है और हमें इस बात का गर्व है। उमा ने कहा कि अब हमारा सपना पूरा हो रहा है। 

Web Title: Babri demolition case verdict after 48 hours, Uma Bharti said - no bail granted on hanging

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे