कोरोना: दफनाने को लेकर ओवैसी की अपील, 'किसी कीमत पर 5 से ज्याद लोग ना जाएं, किसी को खोना मुश्किल होता है' 

By पल्लवी कुमारी | Published: April 3, 2020 01:17 PM2020-04-03T13:17:54+5:302020-04-03T13:17:54+5:30

तेलंगाना में 107 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। राज्य में कोविड-19 के बीते दिन 30 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी 30 लोग और मृतक दिल्ली के तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

asaduddin owaisi tweet on cremation burial of covid19 telangana govt | कोरोना: दफनाने को लेकर ओवैसी की अपील, 'किसी कीमत पर 5 से ज्याद लोग ना जाएं, किसी को खोना मुश्किल होता है' 

Asaduddin Owaisi (File Photo)

Highlightsतेलंगाना सरकार ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित निजामुद्दीन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले तेलंगाना के 300 लोगों की कोरोना वायरस की जांच अभी की जानी है। असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना सरकार को धन्यवाद किया है।

हैदराबाद:  AIMIM पार्टी के चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार या दफनाने को लेकर ट्वीटर पर अपील की है। असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, ''दफनाए जाने के दौरान किसी भी कीमत पर पांच से ज्यादा लोग नहीं होने चाहिए। मुझे पता है कि किसी को खोना हमारे लिए बेहद मुश्किल होता है लेकिन ये भी याद रखना है कि आप अपने आसपास के लोगों के लिए भी बड़ी जिम्मेदारी रखते हैं। इसलिए उन्हे किसी कीमत पर जोखिम में न डालें''

एक अन्य ट्वीट में, असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना सरकार को धन्यवाद कहा है। ''इन प्रमुख बिंदुओं पर गौर करने के लिए राज्य सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं। यह सुनिश्चित करना सभी मुसलमानों पर निर्भर करता है कि नमाज-ए-जनाजा का मतलब भीड़ नहीं है। आदर्श रूप से 2 लोगों को ततफीन में भाग लेना चाहिए और कब्रिस्तान में ही नमाज-ए-जनाजा किया जाना चाहिए।''

तेलंगाना में 107 लोग कोरोना से संक्रमित

तेलंगाना में 107 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। राज्य में कोविड-19 के बीते दिन 30 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी 30 लोग और मृतक दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पहले जिन छह लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई थी उन्होंने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

तेलंगाना सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित निजामुद्दीन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले तेलंगाना के 300 लोगों की कोरोना वायरस की जांच अभी की जानी है। धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 300 से अधिक लोगों की अभी जांच की जरूरत है। सरकार इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले उनके परिवार के सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों से जांच का आग्रह कर रही है। 

Web Title: asaduddin owaisi tweet on cremation burial of covid19 telangana govt

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे