केजरीवाल ने गंभीर को दी ‘‘कानूनी कार्रवाई ’’ की धमकी, नोटिस में लिखी ये बातें

By भाषा | Published: May 12, 2019 01:20 AM2019-05-12T01:20:25+5:302019-05-12T01:20:25+5:30

नोटिस में गौतम गंभीर से यह मांग की गई है कि वह केजरीवाल से व्यक्तिगत रूप से और लिखित में माफी मांगे। इसमें गंभीर को नोटिस मिलने के 24 घंटे के अंदर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सही तथ्य डालने को कहा गया है।

Arvind Kejriwal gave serious threat to "legal action", these things written in the notice | केजरीवाल ने गंभीर को दी ‘‘कानूनी कार्रवाई ’’ की धमकी, नोटिस में लिखी ये बातें

अरविंद केजरीवाल ने गौतम गंभीर से 24 घंटे के अंदर व्यक्तिगत और लिखित रूप में माफी मांगने को कहा

आम आदमी पार्टी प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शनिवार को भाजपा के पूर्वी दिल्ली उम्मीदवार गौतम गंभीर को एक कानूनी नोटिस भेजा और उन्हें ‘‘कानूनी कार्रवाई ’’ की धमकी दी।

नोटिस में गौतम गंभीर से यह मांग की गई है कि वह केजरीवाल से व्यक्तिगत रूप से और लिखित में माफी मांगे। इसमें गंभीर को नोटिस मिलने के 24 घंटे के अंदर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सही तथ्य डालने को कहा गया है और ऐसा करने में नाकाम रहने पर उपयुक्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

अपमानजनक पर्चे कथित तौर पर बांटे जाने को लेकर पूर्वी दिल्ली से ‘आप’ उम्मीदवार आतिशी मार्लेना द्वारा गंभीर और भाजपा के खिलाफ मानहानि का एक मामला दायर करने के बाद भाजपा उम्मीदवार (गंभीर) ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया था, ‘‘मैं अरविंद केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री पाने को लेकर शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं।’’

उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘अरविंद केजरीवाल, एक महिला और वह भी अपनी ही सहकर्मी की गरिमा को तार - तार करने के आपके कृत्य से मैं घृणा करता हूं। और ये सब चुनाव जीतने के लिए किया? आप मिस्टर सीएम गंदे हैं और किसी को आपके ही झाड़ू से आपके गंदे दिमाग को साफ करने की जरूरत है।’’

आप के कानूनी प्रकोष्ठ के अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद ने यह नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है, ‘‘यह न सिर्फ अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण है बल्कि झूठा, बेबुनियाद, गलत, अप्रमाणित और गुमराह करने वाला भी है।’’ नोटिस में यह भी कहा गया है कि यह ट्वीट चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हैं।

 

Web Title: Arvind Kejriwal gave serious threat to "legal action", these things written in the notice

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे