अर्नब गोस्वामी मामला: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- कांग्रेस को आपातकाल वाली मानसिकता त्यागनी चाहिए

By भाषा | Published: May 20, 2020 01:13 AM2020-05-20T01:13:47+5:302020-05-20T01:13:47+5:30

नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘महाराष्ट्र में कोविड-19 स्थिति चिंताजनक है तथा मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पत्रकारों को चुप कराने के बजाय अपनी ऊर्जा लोगों के उपचार में लगाएगी। भारत के लोग कांग्रेस के दुस्साहस को देख रहे हैं और उसके घमंड के लिए उसे दंडित करते रहेंगे।’’

Arnab Goswami case: BJP President JP Nadda says Congress should renounce emergency mindset | अर्नब गोस्वामी मामला: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- कांग्रेस को आपातकाल वाली मानसिकता त्यागनी चाहिए

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा। (फाइल फोटो)

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को कहा कि वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी द्वारा दायर किए गये मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश और टिप्पणी से यह ‘‘मजबूत संदेश’’ गया है कि विपक्षी दल को ‘‘आपातकाल वाली मानसिकता’’ त्यागनी चाहिए और लोकतांत्रिक आदर्शों का सम्मान करना चाहिए।

नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘महाराष्ट्र में कोविड-19 स्थिति चिंताजनक है तथा मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पत्रकारों को चुप कराने के बजाय अपनी ऊर्जा लोगों के उपचार में लगाएगी। भारत के लोग कांग्रेस के दुस्साहस को देख रहे हैं और उसके घमंड के लिए उसे दंडित करते रहेंगे।’’

भाजपा प्रमुख की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आयी है जबकि उच्चतम न्यायालय ने पालघर में भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या किए जाने के मामले में न्यूज शो दिखाने को लेकर रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ प्रारंभिक प्राथमिकी खारिज करने से इंकार कर दिया। किंतु उनके खिलाफ इस मामले कई अन्य प्राथमिकियों और शिकायतों को यह कह कर दरकिनार कर दिया कि यह स्वंतंत्रा एवं अभिव्यक्ति के अधिकार को बाधित करने के समान है।

नड्डा ने कहा, ‘‘आज माननीय उच्चतम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण व्यवस्था दी। अदालत की टिप्पणी से आपातकाल लागू करने वाली, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बोलने वाली, मीडिया की आजादी को कुचलने वाली कांग्रेस पार्टी को आत्ममंथन करना चाहिए तथा अपने कामकाज का तौर तरीका बदलना चाहिए।’’

Web Title: Arnab Goswami case: BJP President JP Nadda says Congress should renounce emergency mindset

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे