अंतरजातीय विवाह करने वाले युवक-युवतियों को उपहार देगी आंध्र प्रदेश सरकार, सीएम चंद्रबाबू नायडू की घोषणा

By स्वाति सिंह | Published: April 18, 2018 10:37 PM2018-04-18T22:37:03+5:302018-04-18T22:40:39+5:30

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि अगर इसके तहत दूसरी जाति में विवाह करने वाली दलित लड़की को सरकार अपनी तरफ से 75 हजार रुपये उपहार के तौर पर देगी।

Andhra Pradesh govt launches website of 'Chandranna Pelli Kanuka' welfare scheme to gifts to intermediate marriages | अंतरजातीय विवाह करने वाले युवक-युवतियों को उपहार देगी आंध्र प्रदेश सरकार, सीएम चंद्रबाबू नायडू की घोषणा

अंतरजातीय विवाह करने वाले युवक-युवतियों को उपहार देगी आंध्र प्रदेश सरकार, सीएम चंद्रबाबू नायडू की घोषणा

हैदराबाद, 18 अप्रैल: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू बुधवार को अंतरजातीय विवाह करने वाले युवक-युवतियों के लिए उपहार की घोषणा की है।  सरकार ने 'चंद्रन्ना पेल्ली काणुका' वेलफेयर स्कीम एक वेब पोर्टल भी लांच किया है।  



समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि अगर इसके तहत दूसरी जाति में विवाह करने वाली दलित लड़की को सरकार अपनी तरफ से 75 हजार रुपये उपहार के तौर पर देगी।  इसके साथ ही सरकार ने पिछड़े वर्ग की लड़कियों को अन्य जाति के लड़के से शादी करने पर 50 हजार रुपये देने का निर्णय किया है।  इसके अलावा सीएम ने ऐलान किया कि इस योजना के तहत अगर किसी दिव्यांग लड़की या लड़के से शादी करने पर विवाहित जोड़े को 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।  
इसके अलावा सरकार ने अपनी योजना में दलित लड़की के अपनी जाति के युवक से विवाह करने पर उसे 40 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने को कहा है।  पिछड़ा जाति में अपनी ही जाति में शादी करने पर 30 हजार रुपये उपहार देने को कहा है। बताया जा रहा है कि इस योजना के लिए राज्य सरकार ने करीब 100 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया है। राज्य सरकार को कैबिनेट की से इस योजना को मंजूरी मिल गई है।  उन्होंने इस योजना को 20 अप्रैल से राज्य में लागू कराने की बात कही है। 


गौरतलब है कि इससे उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2016-17 में गरीब और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की युवतियों के लिए विवाह अनुदान के योजना की शुरुआत की थी। उसके तहत राज्य सरकार की तरफ से 20 हजार रुपये उपहार के तौर पर देने का प्रावधान किया गया है। 

 
 

 

Web Title: Andhra Pradesh govt launches website of 'Chandranna Pelli Kanuka' welfare scheme to gifts to intermediate marriages

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे