आपातकाल के 45 साल: अमित शाह ने साधा कांग्रेस पर निशाना, पूछा- 'आज भी कांग्रेस में इमरजेंसी वाली मानसिकता क्यों है?'

By विनीत कुमार | Published: June 25, 2020 10:50 AM2020-06-25T10:50:51+5:302020-06-25T10:53:04+5:30

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। देश में 1975 में आपातकाल लगाए जाने के 45 साल पूरे होने पर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस में आज भी लोकतंत्र नहीं आया है।

Amit shah on 45 years of emergency asks Why congress have Emergency mindset remain | आपातकाल के 45 साल: अमित शाह ने साधा कांग्रेस पर निशाना, पूछा- 'आज भी कांग्रेस में इमरजेंसी वाली मानसिकता क्यों है?'

अमित शाह ने साधा कांग्रेस पर निशाना (फाइल फोटो)

Highlightsआपातकाल की 45वीं 'बरसी' पर अमित शाह ने साधा कांग्रेस पर निशानाअमित शाह ने कहा- कांग्रेस में आज भी लोकतंत्र नहीं आया, कांग्रेस को खुद से सवाल पूछने चाहिए

गृह मंत्री अमित शाह ने इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल के 45 साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधा है। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि 45 साल पहले आज के ही दिन एक परिवार के सत्ता के लालच के कारण देश में आपातकाल लगाया गया था और रातों-रात पूरे देश को जेल में बदल दिया गया था। साथ ही अमित शाह ने लिखा कि एक विपक्षी पार्टी होने के नाते कांग्रेस को खुद से पूछना चाहिए कि अब भी आपातकाल वाली मानसिकता क्यों है।

अमित शाह ने गुरुवार एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कांग्रेस पर हमला बोला। अमित शाह ने पहला ट्लीट करते हुए लिखा, 45 साल पहले सत्ता की खातिर एक परिवार के लालच ने आपातकाल लागू कर दिया। रातों रात देश को जेल में बदल दिया गया गया। प्रेस, अदालतें, भाषण... सब खत्म हो गए। गरीबों और दलितों पर अत्याचार किए गए।' 

साथ ही शाह ने आगे एक और ट्वीट में लिखा, 'लाखों लोगों के प्रयासों के कारण, आपातकाल हट सका था। भारत में लोकतंत्र बहाल हो गया था लेकिन कांग्रेस में ये गैरमौजूद रहा। एक परिवार का हित, पार्टी और राष्ट्रीय हितों पर हावी रहा। यह स्थिति आज की कांग्रेस में भी है!'

शाह ने लगाई कांग्रेस के सामने सवालों की झड़ी

अमित शाह दो ट्वीट के बाद भी नहीं रूके और कांग्रेस के सामने सवालों की झड़ी लगा दी। उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'कांग्रेस को एक विपक्षी पार्टी होने के नाते खुद से पूछना चाहिए। आखिर क्यों आपातकाल वाली मानसिकता आज भी है? जो नेता एक वंशा से नहीं आते वे कुछ भी बोलने में असमर्थ क्यों हैं? कांग्रेस में रहकर नेता क्यों निराश हो रहे हैं।'

बता दें कि देश के इतिहास में 25 जून की तारीख एक विवादास्‍पद फैसले के लिए हमेशा याद की जाती रही है। तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लागू किया था। इसके तहत सरकार का विरोध करने वाले तमाम नेताओं को जेल में डाला गया और आम लोगों के लिए सख्‍त कानून लागू हुए। लोगों और प्रेस के अधिकार सीमित कर दिए गए थे। आज इसके 45 साल पूरे हो गए हैं। इसे लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई और बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है।

Web Title: Amit shah on 45 years of emergency asks Why congress have Emergency mindset remain

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे