कांग्रेस हाईकमान से हुई पायलट और बागी विधायकों की सुलह तो CM गहलोत बोले- 'खुशी से लगाएंगे उन्हें गले...'

By पल्लवी कुमारी | Published: August 11, 2020 02:58 PM2020-08-11T14:58:44+5:302020-08-11T14:58:44+5:30

Rajasthan Political Crisis: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ खुलकर बगावत करने और विधायक दल की बैठकों में शामिल नहीं होने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री के पदों से हटा दिया था। सचिन पायलट के खेमे के 18 विधायक भी अशोक गहलोत की सरकार से नाराज थे।

After Rajasthan Truce, Ashok Gehlot comment on Team sachin Pilot rebel MLA | कांग्रेस हाईकमान से हुई पायलट और बागी विधायकों की सुलह तो CM गहलोत बोले- 'खुशी से लगाएंगे उन्हें गले...'

अशोक गहलोत और सचिन पायलट (फाइल फोटो)

Highlightsसचिन पायलट की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी में उनकी वापसी का स्वागत किया है। CM अशोक गहलोत द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सचिन पायलट ने कहा, हमने कभी भी ऐसी भाषा का इस्तेमाल और आचरण नहीं किया जो हमारे योग्य नहीं है।

जयपुर:  राजस्थान में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सोमवार शाम (10 अगस्त) को बड़ा फेरबदल उस वक्त देखने को मिला, जब सीएम अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके खेमे के बागी विधायक कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिले। इस घटना पर अब अशोक गहलोत ने एक मीडिया चैनले से बात करते हुए आज (11 अगस्त) कहा है अगर पार्टी हाईकमान ने बागी विधायकों को माफ करने का फैसला किया है तो वह उन लोगों का गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत करेंगे। 

नाराज विधायकों को संतुष्ट करना मेरी जिम्मेदारी: अशोक गहलोत 

एनडीटीवी के रिपोर्ट के मुताबिक अशोक गहलोत ने कहा है कि ये उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि वह बागी विधायकों की शिकायत को दूर करें। बागी विधायकों द्वारा दिए गए बयान और कृत्यों के बारे में पूछा गया तो सीएम गहलोत ने कहा, अगर पार्टी नेतृत्व ने बागी विधायकों को माफ करने का फैसला किया तो वे उनको गले लगाएंगे।

अशोक गहलोत अपने सर्मथक विधायकों के साथ (फाइल फोटो)
अशोक गहलोत अपने सर्मथक विधायकों के साथ (फाइल फोटो)

अशोक गहलोत ने कहा, "अगर कोई भी विधायक मुझसे नाराज है, तो यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उसकी बातों को सुनो। गहलोत ने कहा कि बागी गुट के विधायकों को क्या आश्वासन दिया गया है, ये आलाकमान ही बता सकता है। 

सीएम गहलोत ने आपको निकम्मा कहा था, देखिए सचिन पायलट ने इसका क्या जवाब दिया

जब मीडिया से सचिन पायलट ने पूछा कि आपको सीएम गहलोत ने निकम्मा कहा था? इस पर सचिन पायलट ने कहा, मैंने अपने परिवार से कुछ संस्कार हासिल किए हैं। कितना भी मैं किसी का विरोध करुं किसी भी दल का नेता हो मेरा कट्टर दुश्मन भी हो। मैंने कभी ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं किया। अशोक गहलोत जी उम्र में मुझसे काफी बड़े हैं और व्यक्तिगत रूप से मैंने उनका सम्मान ही किया है।

हालांकि मीडिया द्वारा बार-बार पायलट को निकम्मा बताने वाले सवाल को सीएम अशोक गहलोत ने टाल दिया और उसपर कोई जवाब नहीं दिया है। 

सचिन पायलट और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
सचिन पायलट और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

सचिन पायलट से मुलाकात के बाद कांग्रेस ने बनाई तीन सदस्यीय समिति 

सचिन पायलट से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के मुलाकात के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया ताकि पायलट और उनके समर्थक विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों का उचित समाधान किया जा सके। तीन सदस्यीय समिति के गठन का फैसला होने के बाद प्रदेश में सियासी संकट अब खत्म होता नजर आ रहा है। सचिन पायलट की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी में उनकी वापसी का स्वागत किया है। 

Web Title: After Rajasthan Truce, Ashok Gehlot comment on Team sachin Pilot rebel MLA

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे