मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री अब्बास नकवी ने दी इफ्तार पार्टी, तीन तलाक पीड़िताओं को बनाया गेस्ट

By स्वाति सिंह | Published: June 13, 2018 08:47 PM2018-06-13T20:47:36+5:302018-06-13T20:50:27+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आज ही इफ्तार पार्टी रखी है।

Abbas Naqvi, the senior minister of the Narendra Modi government, gave Iftar Party to triple Talaq victims | मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री अब्बास नकवी ने दी इफ्तार पार्टी, तीन तलाक पीड़िताओं को बनाया गेस्ट

मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री अब्बास नकवी ने दी इफ्तार पार्टी, तीन तलाक पीड़िताओं को बनाया गेस्ट

नई दिल्ली, 13 जून: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को तलाक पीड़ित महिलाओं को इफ्तार पार्टी दिया। उनके इस इफ्तार पार्टी में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद, स्मृति इरानी सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे।  वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आज ही इफ्तार पार्टी रखी है। मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को इफ्तार से पहले राहुल गांधी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष की इफ्तार राजनीतिक लाभ के लिए है। 




इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इफ्तार के आयोजन को लेकर वह कांग्रेस के साथ किसी तरह की स्पर्धा नहीं कर रहे हैं।गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी दो वर्षों के अंतराल के बाद इफ्तार दे रही है। नकवी ने कहा, 'राहुल गांधी राजनीतिक लाभ के लिए इफ्तार का आयोजन कर रहे हैं। बहरहाल, मैं जरूररमंद लोगों के लिए इफ्तार दे रहा हूं। वैसे, हम उनके साथ किसी तरह की स्पर्धा नहीं कर रहे हैं।'

वैसे, यह पहली बार है कि सरकार के किसी मंत्री या बीजेपी के किसी नेता की तरफ से विशेष तौर पर मुस्लिम महिलाओं के लिए इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है।बता दें कि तीन तलाक के मुद्दे पर बीजेपी और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी मुखर रहे हैं। इसके खिलाफ सरकार एक विधेयक भी लाई है, हालांकि अभी इसको सिर्फ लोकसभा में ही पारित किया जा सका है। पिछले साल उच्चतम न्यायालय ने तलाक-ए-बिद्दत को 'असंवैधानिक' और 'गैरकानूनी' करार दिया था।

Web Title: Abbas Naqvi, the senior minister of the Narendra Modi government, gave Iftar Party to triple Talaq victims

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे