UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4600 नए मामले, 55 और मरीजों की मौत

By भाषा | Published: August 14, 2020 05:23 PM2020-08-14T17:23:32+5:302020-08-14T17:23:32+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब संक्रमितों की संख्या 1, 45, 287 हो गयी है।

4600 new cases of corona infection in Uttar Pradesh, 55 more patients died | UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4600 नए मामले, 55 और मरीजों की मौत

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश ने कहा कि 92, 526 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 2335 हो गयी है।उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि बृहस्पतिवार को 96, 106 नमूनों की जांच की गयी।उत्तर प्रदेश में अब तक 1.72 करोड़ घरों में 8.68 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 4600 नये मामले सामने आये जबकि 55 और मरीजों की मौत हो गयी। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 50, 426 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है।

इनमें से 23, 861 लोग घर पर पृथक-वास में हैं । प्रसाद ने बताया कि 92, 526 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 2335 हो गयी है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1, 45, 287 हो गयी है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 96, 106 नमूनों की जांच की गयी।

राज्य में अब तक करीब 36 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 70.22 फीसदी मरीज 20 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हैं। जबकि, 8.34 प्रतिशत मरीज 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं।

उन्होंने बताया कि निगरानी का कार्य लगातार चल रहा है और अब तक 1.72 करोड़ घरों में 8.68 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। 

Web Title: 4600 new cases of corona infection in Uttar Pradesh, 55 more patients died

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे