Iran: यूक्रेन विमान दुर्घटना में सभी 176 सवार लोगों की मौत, तेहरान के पास हुआ हादसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 8, 2020 12:31 PM2020-01-08T12:31:56+5:302020-01-08T13:20:03+5:30

Next

तेहरान से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेन के विमान में सवार सभी 176 लोग मारे गए हैं।

ईरान के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण के प्रवक्ता कासिम बिनियाज ने बताया कि विमान ने ईरान की राजधानी स्थित इमाम खमनेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी

उड़ान भरने के बाद कुछ देर बाद ही उसके एक इंजन में आग लग गई।

इसके बाद विमान के पायलट ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वह जमीन पर आ गिरा।

167 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य यूक्रेन की राजधानी जा रहे विमान में सवार थे।

वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24’ के अनुसार यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन की यूक्रेन 737-800 ने बुधवार सुबह उड़ान भरी थी

एयरनाइन ने अभी तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

विमान के मलबा बरामद किया जा चुका है.

विमान दुर्घटना ईरान के मिसाइल अटैक के कुछ देर बाद ही हुआ है.