कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए दुनियाभर के अमीरों ने दिल खोलकर दान किए पैसें, देखें पूरी लिस्ट

By धीरज पाल | Published: March 23, 2020 02:14 PM2020-03-23T14:14:52+5:302020-03-23T14:53:38+5:30

Next

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया युद्धस्तर पर लड़ाई लड़ रहा है। दुनियाभर में अब तक 341,243 कोरोना के मामले आ चुके हैं, 14746 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक ठीक होने वालों की संख्या 99039 है। वहीं, इस बीच कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए दुनियाभर में अमीरों ने दिल खोलकर दान दिये। रिहाना की फाउंडेशन ने कई संस्थाओं को 50 लाख रुपये ($5 million) दान किया।

वहीं, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिल खोलकर पैसे दान दिये हैं। इस महामारी से लड़ने वालों के लिए 100 मिलियन डॉलर यानी 10 करोड़ रुपये दान दिये हैं।

चीनी खरबपति और अलीबाबा के को-फाउंडर जैक मा ने 14 मिलियन डॉलर दान दिये हैं। इसके अलावा जैक ने अमेरिका को 5 लाख टेस्टिंग किट और 10 लाख मास्क भी मुहैया कराया है।

एपल कंपनी ने कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं के लिए मास्क बांट रही है। कंपनी का कहना है कि एपल ने लाखों मास्क अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग को बांट रहे हैं।