Pics: चक्रवाती तूफानों से निपटने के मौसम विभाग के कारगर तंत्र का प्रिंस चार्ल्स ने लिया जायजा, राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2019 02:21 PM2019-11-13T14:21:54+5:302019-11-13T14:21:54+5:30

Next

पिछले एक साल के दौरान भारत में विभिन्न चक्रवाती तूफानों के आने का समय और उनकी तीव्रता के बारे मौसम विभाग के सटीक अनुमान तथा जानमाल के नुकसान को न्यूनतम करने में विभिन्न एजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल के तंत्र से ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स रूबरू हुए ।

साथ बेहतर तालमेल के तंत्र से ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स रूबरू हुए ।

हाल ही में पश्चिम बंगाल को प्रभावित करने वाले चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ और इसके पहले ‘महा’, ‘फोनी’, ‘वायु’, ‘हिक्का’ और ‘क्यार’ ने भारतीय समुद्री क्षेत्र में दस्तक दी है।

पिछले साल केरल में आये भीषण चक्रवाती तूफान ओखी के बाद पिछले एक साल में छह चक्रवाती तूफान भारतीय समुद्री तटों पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं।

इस दौरान  उन्होंने अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित पूर्वानुमान एवं समन्वय तंत्र की कार्यप्रणाली का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि अरब सागर में 117 साल बाद एक एक कर, लगातार चार चक्रवाती तूफानों ने दस्तक दी है।

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे।