जेबी तूफान और भूकम्प से हिला जापान, कुल 19 की मौत, देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 6, 2018 11:19 AM2018-09-06T11:19:43+5:302018-09-06T11:27:36+5:30

Next

जापान में मंगलवार (चार सितंबर) को 25 साल का सबसे शक्तिशाली तूफान आया। देश में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण अभी तक आठ लोग मारे गये हैं जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

जापान के उत्तरी होक्कैदो द्वीप की धरती बुधवार देर शाम को कांप गई। दरअसल, यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता काफी अधिक थी। बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई है।

जापान मौसम विभाग एजेंसी ने बताया कि होकायिदो द्वीप में गुरुवार को तड़के तीन बजकर 8 मिनट पर 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 40 किलोमीटर की गहराई में तोमाकोमाई शहर में था।

आपको बता दें कि अगर भूकंप आता है तो आप आसानी से अपना बचाव कर सकते हैं।

इसके लिए मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत से तुरंत बाहर निकलें और खुले में जाएं, किसी बिल्डिंग के आसपास खड़े न हों, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें और घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

पश्चिमी जापान में दोपहर में 216 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवाती तूफान जेबी आया। यह इलाका इस साल गर्मी में हुई भयावह बारिश से अभी उबर ही रहा है।

प्रधानमंत्री शिन्जो आबे ने लोगों से जल्द से जल्द जगह खाली करने की अपील की और अपनी सरकार से निवासियों को बचाने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया।