Coronavirus: इटली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पीएम बोले- अभी 'बहुत लंबे' लॉकडाउन के लिए तैयार रहें लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 30, 2020 02:15 PM2020-03-30T14:15:25+5:302020-03-30T14:15:25+5:30

Next

इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते (Giuseppe Conte) की सरकार ने इटलीवासियों को ‘बहुत लंबे’ समय तक लॉकडाउन के लिए तैयार रहने को कहा है।

कोरोना वायरस के कारण इटली में एक दिन में मौत का नवीनतम आंकड़ा 756 है जो शुक्रवार के 969 से कम है। यह पहली बार छह फीसदी से कम हुई है।

लेकिन, सरकार का पूरा ध्यान लॉकडाउन खत्म होने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल पर है।

क्षेत्रीय मामलों के मंत्री फ्रांसेस्को ने कहा, ‘‘तीन अप्रैल के बाद भी बंद की तारीख बढ़ायी जाएगी। मेरा मानना है कि इस वक्त लॉकडाउन को खत्म करने के बारे में बात करना अनुचित तथा गैर-जिम्मेदाराना है।’’

उप वित्त मंत्री लॉरा कास्टेली (Laura Castelli) ने कहा कि 25 अरब के शुरुआती बचाव पैकेज को चौगुना करने की जरूरत पड़ सकती है।

लॉरा कास्टेली ने कहा, ‘‘ मेरे खयाल से कम से कम 100 अरब यूरो की जरूरत पड़ सकती है।’’

इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 10,779 लोगों की मौत हो चुकी है।

महामारी के प्रकोप से बेहाल इटली में लगभग सभी प्रकार की कारोबारी गतिविधियां बंद हैं।