सावन की पहली सोमवारी को दिखे सांप के 100 बच्चे, लोगों ने कोबरा को पतीले में रख कर किया ये काम, देखें वायरल तस्वीरें

By पल्लवी कुमारी | Published: July 7, 2020 11:03 AM2020-07-07T11:03:44+5:302020-07-07T11:03:44+5:30

Next

सावन के महीने में सांप को देखना बहुत शुभ माना जाता है। मध्य प्रदेश के बैतूल में सावन की पहली सोमवार को एक बिल से कोबरा सांप के 100 से ज्यादा बच्चे निकले। जिसे देखकर आस-पास का हर कोई हैरान रह गया।

बताया जा रहा है कि बैतूल जिले के भीमपुर के चुनालोहमा गांव पंचायत के भुरूढाना गांव में आजतक इतने ज्यादा सांप एक साथ कभी नहीं देखे गए थे।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार 6 जुलाई को ये 100 सांप के बच्चे गांव के किसान चिन्धु पाटनकर के घर के पास एक बिल से निकले।

इन सांपों को लोगों ने भगवान भोलेनाथ का अवतार समझ एक पतीले में रखकर पूजा की। गांव वालों ने पूजा-पाठ सारे नियमों के साथ की। सांपों को देखने के लिए लोगों ने भीड़ लगा दी थी।

मामले की जानकारी जैसे ही वन विभाग की टीम को मिली, वह फौरन भोरूढाना गांव पहुंची। बाद में टीम ने इन सांपों के बच्चों को वहां से लेकर जंगल में छोड़ दिया।

मीडिया से बात करते हुए ताप्ती रेंज के रेंजर विजय करण वर्मा ने कहा, इस मामले की जांच की जाएगी और वन्यप्राणी प्रताड़ना का मामला सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।