OMG! इस महिला ने 100 दिनों तक पहनी एक ही ड्रेस, बना दिया अनूठा रिकॉर्ड

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 9, 2021 03:10 PM2021-01-09T15:10:53+5:302021-01-09T15:10:53+5:30

Next

अगर आपसे पूछा जाए कि आप कितने दिनों में एक ही पोशाक पहन सकते हैं? तो आपका जवाब क्या है? एक दिन या दो दिन ज्यादा से ज्यादा। लेकिन एक लड़की ने 3 महीने से अधिक समय तक एक ही ड्रेस पहनकर रिकॉर्ड बनाया है। (सभी फोटो- इंस्टाग्राम / @ thisdressagain)

बोस्टन की रहने वाली सारा रॉबिंस ने 100 दिनों तक एक ही ड्रेस पहनकर रिकॉर्ड बनाया है, जिसके बाद वह चर्चा का विषय बन चुकी हैं।

बोस्टन में रहने वाली सारा रॉबिंस ने लगातार 100 दिनों तक एक ही पोशाक पहनी, लेकिन अलग-अलग तरीकों से।

इस ड्रेस को उन्होंने कभी टॉप, कभी स्कर्ट के साथ और कभी जीन्स के साथ पहना।

बता दें कि सारा ने 16 सितंबर 2020 को 100 दिनों के ड्रेस चैलेंज में हिस्सा लिया था।

सारा ने इसी ड्रेस को पहनकर 100 दिनों तक अपने सभी काम निपटाए और किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।

सारा ने द मिरर को बताया कि "इसने मुझे एक कदम आगे जाने के लिए प्रेरित किया है और 1 जनवरी, 2021, और 1 जनवरी, 2022 के बीच मैं कोई भी नए कपड़े या सामान नहीं खरीदूंगी। मुझे एहसास हुआ कि, मेरी उम्र में, मेरे पास हर मौके के लिए अलग-अलग कपड़े हैं जो अलमारी में धूल में पड़े हुए हैं।

सारा 16 सितंबर, 2020 को 100 दिन के ड्रेस चैलेंज में शामिल हुईं।

सारा ने इस चुनौती में भाग लिया, ताकि कपड़े धोने से पृथ्वी को होने वाले नुकसान से बच सकें।

गौरतलब है कि 100 दिन तक एक ड्रेस चैलेंज की शुरुआत कपड़ों के ब्रांड वूल एंड ने की थी, जिन लोगों ने इस चुनौती में हिस्सा लिया था, उन्हें जीतने पर नई ड्रेस खरीदने के लिए 100 अमेरिकी डॉलर के वाउचर मिले।