रूस के कोरोना वैक्सीन लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश, देखें फनी वायरल तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: August 12, 2020 12:40 PM2020-08-12T12:40:17+5:302020-08-12T12:45:27+5:30

Next

रूस ने कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया का पहला टीका विकसित करने का दावा किया है।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को यह घोषणा की और इतना ही नहीं बल्कि पुतिन की बेटियों को यह टीका लगाया गया है।

पुतिन ने टीका विकसित करने वालों को धन्यवाद दिया है, बता दें कि अभी तक किसी देश को वैक्‍सीन बनाने में सफलता नहीं मिली है।

रूस ने तय किया है कि यह वैक्‍सीन सबसे पहले हेल्‍थ वर्कर्स को दी जाएगी, उसके बाद बुजुर्गों को।

मॉस्‍को ने कई देशों को भी वैक्‍सीन सप्‍लाई करने की बात कही है।

रूस का कहना है कि वह अपने कोरोना टीके का बड़े पैमाने पर उत्‍पादन सितंबर से शुरू कर सकता है।

रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको ने कहा कि 'जोखिम समूहों' के सदस्यों, जैसे चिकित्सीय पेशेवरों को इस महीने टीका लगाया जा सकता है।

उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या वे तीसरे चरण के अध्ययन का हिस्सा होंगे जिसे टीके को 'सशर्त मंजूरी' मिलने के बाद पूरा किया जाना है।

वहीं, रूस के उप प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा ने सितंबर में कोरोना वायरस के 'औद्योगिक उत्पादन' शुरू करने का वादा किया है और मुराशको ने कहा है कि सामूहिक स्तर पर टीकाकरण अक्टूबर में शुरू होगा।

सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन को लेकर फनी मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं।

वैक्सीन को रूसी रक्षा मंत्रालय और गमलेया नेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ने तैयार किया है।

दुनियाभर के देशों में इस वैक्सीन को लेकर चर्चाएं हो रही हैं।

रूस ने जहां दावा किया है कि उसे 20 देशों से इस वैक्सीन के 1 अरब डोज बनाने का ऑर्डर मिला है।

वहीं, अमेरिका और जर्मनी सहित कई देशों ने उसके दावों पर संदेह जाहिर किया है।