बहुत कुछ कहतें हैं आपके शरीर के तिल, जानिए हाथ पर तिल का क्या है मतलब

By ललित कुमार | Published: September 20, 2018 12:19 PM2018-09-20T12:19:13+5:302018-09-20T12:19:13+5:30

Next

नाक के साइड में तिल होने का मतलब है कि जब तक आपकी शादी नहीं होती है, तब तक आपको हर में सफलता पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन शादी होने के बाद एक आरामदायक जीवन बिता सकती हैं।

दाएं गाल पर तिल होने का यह मतलब है कि आपके जीवन में शादी के बाद कई तरह के बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भले ही आपको कभी अपने जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़े तो इसमें घबराने वाली बात नहीं है, क्योंकि यह तंगी आपको ज्यादा दिनों तक नहीं झेलनी पड़ेगी।

दोनों आईब्रो के बीच तिल होने का यह मलतब है कि आप बहुत भाग्यशाली हैं और शादी होने के बाद आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां आने वाली हैं।

हथेली पर तिल होना या शादी की रेखा के आसपास तिल होने के दो मतलब होते हैं, जैसे की अगर आपके हथेली पर लाल रंग का तिल है तो इसका मतलब यह है कि पति-पत्नी के बीच रिश्ता मजबूत और सफल रहेगा, लेकिन अगर काले रंग का तिल है तो इसका उल्टा देखने को मिल सकता है।

अगर किसी औरत के पंजे पर तिल है तो उन्हें जीवन में बहुत घूमना और सफर करने को मिलेगा, इसका एक संकेत यह भी है कि आपकी शादीशुदा जिंदगी भी सफल रहेगी।

टॅग्स :अजब गजबweird