यहां बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, हर साल 10 करोड़ पैसेंजर्स करेंगे ट्रेवल, वायरल हुई तस्वीर

By पल्लवी कुमारी | Published: January 20, 2018 06:21 PM2018-01-20T18:21:57+5:302018-01-20T18:40:11+5:30

Next

चीन की राजधानी बीजिंग में नया एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। जिसे दुनिया का सबसे बड़ा कहा जा रहा है।

एयपोर्ट के नए डिजाइन के मुताबिक, यहां चार रन-वे होंगे। हर साल यहां 6 लाख 20 हजार फ्लाइट्स आएंगी।

इस एयरपोर्ट का ट्रायल अक्टूबर 2019 में होगा। प्रोजेक्ट जुलाई 2019 में पूरा हो जाएगा।

यह एयरपोर्ट 46 किलोमीटर दक्षिण में दाक्सिंग जिले और लांगफांग की सीमा पर मौजूद है।

स्पेसक्राफ्ट की तरह दिखने वाला ये एयरपोर्ट 3,13,000 वर्ग मीटर जगह को घेरेगा।

एयरपोर्ट में गार्डन, लैडस्कैप और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पैसेंजरों के लिए अलग-अलग टर्मिनल होंगे।