TV सीरियल्स और शो की शूटिंग फिर से शुरु, मेकर्स को इन खास नियम और शर्तों का रखना होगा ध्यान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 25, 2020 12:26 PM2020-06-25T12:26:19+5:302020-06-25T12:26:19+5:30

Next

लॉकडाउन के बाद टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग 25 जून से एक बार फिर से शुरू हो गई है, ऐसे में मेकर्स को खास नियमों का पालन करना होगा

टीवी शो में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 25 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर मिलेगा।

उन यूनिट के सदस्यों की कोई छटनी नहीं हो जो किसी विशेष सेट पर काम कर रहे थे।

सभी भुगतान मासिक आधार पर किए जाएंगे और लंबित बकाया राशि को जल्द से जल्द दिया जाएगा।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के एक्टर और अन्य स्टाफ को सेट पर आने की अनुमति नहीं दी जाने वाली है। यह केंद्र सरकार का दिशानिर्देश है, इसलिए सीरियल शूटिंग के केंद्र महाराष्ट्र में इसे बदल नहीं सकते।

क्रू मेंबर्स के लिए ठहरने की सुविधा होगी।