गौहर खान ने मंगेतर जैद दरबार संग 'बुर्ज खलीफा' के नीचे करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: November 30, 2020 11:58 IST2020-11-30T11:39:09+5:302020-11-30T11:58:21+5:30

बिग बॉस स्टार गौहर खान ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग फोटोज शेयर की हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)
गौहर खान ने बुर्ज खलीफा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, Does any one else get confused between the #Burjalarab and #burjkhaleefa ???? Heheheh Me 🙋🏻♀️ #Musafir #Dubai.
इन फोटोज में गौहर खान दुबई वेकेशन में फुल मस्ती करती नजर आ रही हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)
खबरों की माने तो गौहर खान और जैद दरबार जल्दी ही शादी करने वाले हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)
आपको बता दें जैद दरबार मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)
गौहर खान का जन्म 23 अगस्त 1983 को महाराष्ट्र के पुणे में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। (फोटो: इंस्टाग्राम)
गौहर खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)
गौहर खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और टीवी की फेमस अभिनेत्री भी हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)