Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro भारत में हुए लॉन्च, तस्वीरों में देखें लुक्स और फीचर्स

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 5, 2018 06:34 PM2018-09-05T18:34:32+5:302018-09-05T18:38:10+5:30

Next

फोन में 5.84 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। रेडमी 6 प्रो नॉच डिस्प्ले के साथ है।

फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। फोन में 3 जीबी या 4 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा।

रेडमी 6 प्रो में 4000 एमएएच बैटरी दी गई है। शाओमी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर फोन की बैटरी दो दिन तक चलेगी।

रियर कैमरा एआई पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। कंपनी ने इवेंट में बताया कि फोन में लोकप्रिय रेडमी नोट 5 प्रो वाला कैमरा सेटअप है। फोन में एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

फोन में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

भारतीय बाजार में शाओमी रेडमी 6ए स्मार्टफोन की के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है।

शाओमी रेडमी 6ए में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। Redmi 6A में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट।

फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है।

इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 16 जीबी और 32 जीबी। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट का कुल वज़न 145 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए Redmi 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है।

भारतीय बाजार में शाओमी के नए रेडमी 6 के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये और 3 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,499 रुपये है।

फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। फोन को 3 जीबी रैम और 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

रेडमी 6 में पिछले वेरिएंट से बेहतर कैमरा दिया गया है। इसमें रियर पर 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर मिलेंगे।

शाओमी का दावा है कि रेडमी 6 में ज्यादा बेहतर सेल्फी लेने के लिए बेहतर फीचर्स वाला कैमरा दिया गया है।

नया एंट्री-लेवल ऐंड्रॉयड ओरियो आधारित मीयूआई 9.6 पर चलता है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। फोन तीन कार्ड स्लॉट के साथ आता है यानी यूजर्स दो सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।