Redmi Note 5 Pro: बेहतर लुक्स और दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, देखें तस्वीरें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 15, 2018 11:35 AM2018-02-15T11:35:40+5:302018-02-15T11:41:13+5:30

Next

रेडमी नोट 5 की तरह ड्यूल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एंड्रॉयड नॉगट पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है।

इसमें भी 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है।

स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन को रफ्तार देने का काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है।

रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी या 6 जीबी। इस हैंडसेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।

ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।

ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है।

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के दोनों वेरिएंट में स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव है।

इस फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होगी।