WWDC 2018 में हुई बड़ी घोषणाएँ, मैकबुक और आईफ़ोन यूजर्स पाएंगे ये नई सुविधाएं

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 8, 2018 01:53 PM2018-06-08T13:53:46+5:302018-06-08T13:53:46+5:30

Next

ऐपल की वार्षिक वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेस 2018 की शुरूआत हो चुकी है।

यह इवेंट McEnery कन्वेंशन सेंटर, कैलिफोर्निया में आयोजित की गई है। इवेंट की शुरूआत कंपनी के सीईओ Tim Cook ने की है।

बता दें कि iOS 12, iOS 11 के मुकाबले दो गुना फास्टर होगा और इसमें कैमरा, ऐप, कीबोर्ड ज्यादा तेज काम करेगा।

इन सभी तस्वीरों में एमी बेहद हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं।

कंपनी के इवेंट में ऐपल टीवी 4K को लॉन्च किया गया। इसमें डॉल्बी एटमस साउंड सिस्टम दिया गया है।

ऐपल टीवी के यूजर्स इसे अपने आईफोन से ही एक्सेस कर पाएंगे।

कंपनी ने अपने iTunes लाइब्रेरी में भी डॉल्बी एटमस का अपडेट दिया है।

यूजर ऐपल टीवी के जरिए लाइव स्पोर्ट्स और लाइव न्यूज को भी देख पाएंगे।