TikTok बैन का दिखा असर, देशी चिंगारी और Mitron ऐप स्टोर और प्ले स्टोर में टॉप पर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 2, 2020 10:22 AM2020-07-02T10:22:37+5:302020-07-02T10:22:37+5:30

Next

भारत सरकार ने हाल में 59 चाइनीज एप बैन कर दिए हैं। ऐसे में TikTok की जगह भारत में Roposo, Mitron और Chingari जैसे ऐप्स अब डाउनलोड किए जा रहे हैं

सरकार ने सोमवार को 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया है, जिनमें TikTok भी शामिल है। इसके बाद चिंगारी और मित्रों ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर में टॉप पर पहुंच गए हैं।

चिंगारी ऐपल के ऐप स्टोर पर सोशल नेटवर्किंग ऐप की कैटिगरी में नंबर 1 पर दिख रहा है और इसे 4.1 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसी तरह ऐप स्टोर के 'टॉप फ्री ऐप्स' की लिस्ट में यह नंबर 2 पर पहुंच गया है

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार रेटिंग मिली हुई है और अब तक 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर भी 'टॉप फ्री ऐप्स' की लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर जा पहुंचा है और रोजाना लाखों यूजर्स इसे डाउनलोड कर रहे हैं।

बात मित्रों ऐप की करें तो ऐपल ऐप स्टोर के 'टॉप फ्री ऐप्स' सेक्शन में यह चौथी पोजीशन पर जा पहुंचा है। इस ऐप को ऐप स्टोर पर 4.5 स्टार रेटिंग मिली हुई है और सोशल मीडिया नेटवर्किंग ऐप की कैटिगरी में यह चिंगारी के बाद दूसरी पोजीशन पर है।

वहीं, गूगल प्ले स्टोर पर भी इस ऐप को 4.5 स्टार रेटिंग मिली है और टॉप फ्री ऐप्स की लिस्ट में यह चौथे नंबर पर है। इस ऐप को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।