स्मार्टफोन के कैमरा लेंस में स्क्रैच और डस्ट को 2 मिनट में ऐसे करें ठीक, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: October 8, 2018 06:04 PM2018-10-08T18:04:13+5:302018-10-08T18:06:02+5:30

Next

टूथपेस्ट की मदद से आप अपने फोन का कैमरा साफ कर सकते हैं। आपको थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर एक साफ कपडे की मदद से कैमरा लेंस को साफ करना है।

रबिंग अल्कोहल की दो तीन ड्रॉप्स पानी में मिला कर एक कपड़े की मदद से लेंस को साफ करना है। लेंस एक दम नए जैसा हो जाएगा।

इरेजर को भी आप कैमरे से स्क्रैच हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हलके हाथ से आप को बस लेंस को रब करना है स्क्रैच हटने लगेगें।

अगर इन सब तरीकों से भी स्क्रैच नहीं जा रहे हैं तो आप स्क्रैच रिमूवर की मदद से स्क्रैच हटा सकते हैं।