Pics: कुण्डली में है ग्रह दोष? सावन में शिव जी की इस तरह पूजा करके पा सकते हैं राहत

By ललित कुमार | Published: July 25, 2018 08:16 AM2018-07-25T08:16:31+5:302018-07-25T08:16:31+5:30

Next

कुंडली में है अगर चंद्रमा से जुड़े दोष, इस सावन हर सोमवार को दूध चढ़ाएं।

अगर आपके किसी भी बिज़नस में लाभ नहीं हो रहा है, तो शिवलिंग पर विधारा की जड़ का रस चढ़ाना चाहिए।

गुरु के जुड़े दोष को समाप्त करने के लिए शिवलिंग पर केसर या हल्दी को दूध में मिलाकर कर चढ़ाना चाहिए।

अगर आपकी कुंडली में मंगल का बुरा प्रभाव है, तो शिवलिंग पर गिलोय का रस चढ़ाना चाहिए।

शुक्र ग्रह के दोष से रहत पाने के लिए शिवलिंग पर घी चढ़ाना चाहिए।

शनि के दोष को दूर करने के लिए शिवलिंग पर दही चढ़ाना चाहिए।

राहु-केतु के दोष को कम करने के लिए शिवलिंग पर दूर्वा घास चढ़ानी चाहिए।