Maha Shivaratri 2019: भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इस विधि से करें पूजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 2, 2019 01:20 PM2019-03-02T13:20:36+5:302019-03-02T16:13:41+5:30

Next

पूजन सामग्री: चंदन, धूप, दीप, नैवेघ गंगा जल, बिल्व पत्र, भांग, हल्दी, केसर या कुंकुम से रंग चावल, इलायची, लौंग, काजू, पिस्ता, बादाम, गुलाब के फूल की पंखुड़ी, मोगरे का फूल, आक, चारौली, किसमिस, सिक्का, चावल, तेल, रुई, जनेऊ, फल, मिठाई, नारियल, पंचामृत और पान।

पूजा विधि: हाथों में जल, फूल और चावल लेकर संकल्प करें।

शिव का आह्वान करें: "ॐ साम्ब शिवायनमः आव्हानयामि'' मंत्र द्वारा भगवान शिव का आह्वान करें।

पंचामृत से स्नान कराएं: ''ॐ साम्ब शिवायनमः पंचामृत स्नानं समर्पयामि'' कहते हुए पंचामृत से स्नान कराएं।

शुद्ध जल से स्नान कराएं: "ॐ साम्ब शिवायनमः शुद्धोदकस्नानं समर्पयामि'' का जाप करते हुए शुद्ध जल से स्नान कराएं।

शिवलिंग पर करें अर्पित: आक, चंपा, धतूरा, सुगन्धित द्रव्य और बिल्व पत्र अर्पित करें।

अब आरती करें: धूप और दिया के साथ आरती करें।

ये अर्पित करें: फल, मिठाई, पंचमेवा, तांबूल और दक्षिणा समर्पित करें।

अंत में प्रार्थना करें: अब भगवान शिव से अपने संकल्प की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।