Lunar Eclipse 2018: तस्वीरों को देख जानें इस चन्द्र ग्रहण में क्या करें क्या नहीं

By ललित कुमार | Published: July 24, 2018 07:31 AM2018-07-24T07:31:28+5:302018-07-24T07:31:28+5:30

Next

इस साल गुरु पूर्णिमा के दिन यह चन्द्र ग्रहण पड़ेगा, बता दें ग्रहण के दौरान भगवान् की मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए।

बता दें सूतक के दौरान कभी भी घर में सिलाई कढ़ाई से जुड़ा कोई काम ना करें।

सूतक में कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए।

अहम काम तो यह भी है कि चंद्र ग्रहण के दौरान शौचालय नहीं जाना चाहिए।

ग्रहण के समय मंत्रों का जप जरूर करें और अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है तो ऊं चन्द्राय नम: मंत्र का जप करें।

ग्रहण के दौरान तुलसी के पत्ते न तोड़ें, यह काम आप सूतक के समय ही कर लें और दूध, दही में दाल तुलसी का पत्ता दाल दें।

अगर आप ग्रहण के समय किसी तीर्थयात्रा पर है तो उस समय वहां स्नान कर जप और दान करें।

ग्रहण के बाद अगर आप हवन नहीं करा पाए तो, ऐसे में पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव जरूर करें।