Indira Ekadashi 2022 Upay: इंदिरा एकादशी 21 सितंबर को, इस दिन भूलकर भी न करें ये 5 काम

By रुस्तम राणा | Published: September 19, 2022 02:04 PM2022-09-19T14:04:46+5:302022-09-19T14:04:46+5:30

Next

Indira Ekadashi 2022 Upay: इंदिरा एकादशी 21 सितंबर 2022, बुधवार को है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु जी की कृपा पाने के ए एकादशी व्रत रखा जाता है। यह एकदशी तिथि श्राद्ध पक्ष में पड़ती है इसलिए मान्यता यह भी है कि इंदिरा एकादशी व्रत के प्रभाव से पितर को यमलोक में यमराज के दंड से मुक्ति मिलती है। नियमा के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष बातों का पालन करना जरूरी होता है। एकादशी के दिन पांच काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए।

1. एकादशी के दिन चावल नही खाना चाहिए। मान्यता है कि एकादशी के दिन चावल खाने से अगला जन्म रेंगने वाले जीव योनि में होता है। द्वादशी के दिन चावल खाना चाहिए। 

2. एकादशी तिथि पर शारीरिक संबंध या गलत विचारों आदि से दूर रहना चाहिए। इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और जगत के पालनहार विष्णु जी का स्मरण करना चाहिए। 

3. एकादशी के दिन व्रती को क्रोध नहीं करना चाहिए। साथ ही उसे झूठ नहीं बोलना चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन क्रोध करने से भगवान विष्णु अप्रसन्न होते हैं जिससे जीवन की खुशियां चली जाती है।

4. एकादशी के दिन स्नान करते समय साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए और न ही नाखून और बाल काटना चाहिए। 

5. एकादशी के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए और न ही किसी तरह का अनैतिक कार्य करना चाहिए। इस दिन जल्दी उठकर गंगाजल से स्नान करना चाहिए और पीले वस्त्र धारण करना चाहिए।