इन्शोरेंस लेने से पहले जान लें ये 6 बड़ी बातें

By संदीप दाहिमा | Published: August 19, 2018 05:16 PM2018-08-19T17:16:55+5:302018-08-19T17:16:55+5:30

Next

इन्शोरेंस पॉलिसी तभी लेते हैं जब आप उसके कॉन्‍ट्रेक्ट से सहमत हो। यानी आप पॉलिसी खरीदते समय अपनी सहमति देते हैं।

आप इंश्योरेंस कंपनी से लोन भी ले सकते हैं। इस लोन पर ब्याज दर क्या लगेगी यह इस पर निर्भर करता है कि आप लोन कब लेते हैं। ये ब्याज दर एक इंडेक्स पर निर्भर है।

यदि आप कुछ साल बाद अपनी पॉलिसी सरेंडर करते हैं, तो इसके चार्ज आपकी पॉलिसी और इसके फीचर्स पर निर्भर करेंगे।

इंश्योरेंस का कॉन्‍ट्रैक्‍ट यूबेरिमा फंड्स के सिद्धांत का पालन करता है, जिसका मतलब है पूरा विश्वास।

इंश्योरेंस का कॉन्‍ट्रैक्‍ट यूबेरिमा फंड्स के सिद्धांत का पालन करता है, जिसका मतलब है पूरा विश्वास।

बीमा कानून की धारा 45 के अनुसार आप किसी पॉलिसी को 3 साल के बाद अस्वीकृत नहीं कर सकते हैं।

टॅग्स :बीमाInsurance