एशियन गेम्स 2018: राही सरनोबत ने शूटिंग में गोल्ड जीत रचा इतिहास, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: August 23, 2018 01:36 PM2018-08-23T13:36:47+5:302018-08-23T13:36:47+5:30

Next

18वें एशियन गेम्स में भारत की राही जीवन सरनोबत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

राही एशियाई खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं।

फाइनल मुकाबले में राही ने रोमांचक मुकाबले में थाईलैंड की निशानेबाज नापस्वान यांगपाईबून को शूटऑफ में 3-2 से हराया। मुकाबला इतना रोचक हुआ कि गोल्ड और सिल्वर मेडल का फैसला दो शूटऑफ में निकला।

फाइनल राउंड में राही और नापस्वान का स्कोर 34-34 था, जिसके बाद मुकाबला शूटऑफ में गया।

यह भारत का मौजूदा टूर्नामेंट में चौथा गोल्ड है और इसके साथ भारत के मेडलों की संख्या 11 हो गई है।

इससे पहले बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने फ्री-स्टाइल कुश्ती में, जबकि सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

27 साल की सरनोबत ने पिछली बार इंचियोन में खेले गए एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन इस बार उन्होंने सीधा गोल्ड पर निशाना लगाया।

सरनोबत ने अपना पहला गोल्ड मेडल साल 2008 में पुणे में आयोजित कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में जीता था। इसके बाद उन्होंने साल 2010 में दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड जीते थे।