Asian Games 2018: जकार्ता में दमदार आगाज, नीरज चोपड़ा ने की भारतीय दल की अगुवाई

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: August 18, 2018 07:39 PM2018-08-18T19:39:52+5:302018-08-18T19:39:52+5:30

Next

एशियन गेम्स-2018 का आगाज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शनिवार को जकार्ता में हो गया।

यह कार्यक्रम इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के गेलोरा बंग कार्नो स्टेडियम में हो रहा है।

भारत ने इन खेलों के लिए 572 एथलीटों समेत कुल 804 सदस्यीय भारीभरकम दल भेजा है।

भारतीय दल की अगुवाई एथलीट नीरज चोपड़ा ने की, जिनसे भाला फेंक में एक और बड़े पदक की उम्मीद की जा रही है.

भारत ने 2014 के एशियाई खेलों में 11 गोल्ड, समेत कुल 57 मेडल अपने नाम किए थे। इस बार भारत की नजरें पिछले खेल के अपने प्रदर्शन को पीछे छोड़ने पर होगी।

18 अगस्त से 2 सितंबर तक चलने वाले एशियाड में 45 देशों के 11 हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस बार एशियन गेम्स में 40 खेलों के 67 स्पर्धाओं में एशिया भर के एथलीट अपनी किस्मत आजमाएंगे।

ओपनिंग सेरेमनी पर पूरे दुनिया की नजर होगी जिसमें इंडोनेशियाई संस्कृति की झलक मिलेगी।