चुंदड़ी वाले माताजी प्रहलाद जानी का निधन, 76 साल से बिना अन्न खाए थे जीवित

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: May 27, 2020 10:51 AM2020-05-27T10:51:21+5:302020-05-27T10:51:21+5:30

Next

देश और दुनिया में प्रसिद्ध 90 वर्षीय योगी प्रह्लाद जानी उर्फ चुनरीवाला माताजी का मंगलवार सुबह गांधीनगर जिले स्थित पैतृक गांव चराड़ा में निधन हो गया।

90 साल के प्रह्लाद जानी ने पिछले 76 साल से भी अधिक समय से अन्न का एक दाना नहीं खाया था और न ही कोई तरल पदार्थ को पिया था।

प्रह्लाद जानी ने 14 की उम्र से उन्होंने खाना-पीना भी छोड़ दिया था।

प्रह्लाद जी बचपन में ही हिमालय चले गए थे वहां कई साल योग अभ्यास में बिताए और कई साधु महात्माओं के संपर्क में आये।

योग की एक ऐसी सीमा तक पहुंच गए थे जहाँ उन्हें जीने के लिए किसी खान-पान की जरूरत ही महसूस नही होती थी।

देश की जानीमानी रीसर्च संस्था डीआरडीओ (DRDO) से लेकर अंतरराष्ट्रीय रीसर्च एजेंसियों (International Research Agencies) ने उन पर सालों तक रीसर्च किया कि वह कैसे जिंदा रहते है। 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी रखी जाने लगी. कमरे में सोने के बिस्तर के अलावा कुछ भी नही था लेकिन किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सके.

शिष्यों के अनुसार, उन्होंने 76 साल बिना भोजन और पानी के गुजारे। वह कहते थे कि उन्हें देवी मां ने जीवित रखा है।