लॉकडाउन के बीच दिल्ली की सड़कों पर उतरे 'यमराज', लोगों को दे रहे हैं घर में रहने की सलाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 29, 2020 05:39 PM2020-04-29T17:39:31+5:302020-04-29T17:39:31+5:30

Next

दिल्ली पुलिस पब्लिक की सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रही है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने स्थानीय कलाकारों का सहारा लिया है।

दिल्ली के आरके पुरम क्षेत्र में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां स्थानीय कलाकारों जो कि यमराज की वेशभूषा में सड़क पर निकलर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए नजर आए और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी।

यमराज की वेशभूषा वाले शख्स ने संदेश दिया कि कोरोना यमराज का दूत है और जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करेंगे, उन्हें यह कोरोना रूपी दूत यमलोक ले जाएगा।

यमराज से बचने का कोई दूसरा रास्ता ही नहीं है, ऐसे में अपने और परिवार का भला चाहते हैं तो घर के अंदर ही रहें।

पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ जागरूकता भी फैला रही है।

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक में तैनात आरके पुरम थानाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए उनके दिमाग में सड़क पर यमराज को ही उतार देने का ख्याल आया।

लोगों को जागरूक करने के लिए एक शख्स को यमराज की वेशभूषा में सड़क पर उतार दिया गया।