बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो में दिखेगा तीन राफेल जंगी विमान, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 19, 2019 03:26 PM2019-02-19T15:26:00+5:302019-02-19T15:26:00+5:30

Next

राफेल सौदे पर चल रहे राजनीतिक तूफान के बीच फ्रांस निर्मित तीन जंगी जेट विमान 20 फरवरी से शुरु हो रहे एयरो इंडिया शो 2019 में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे>

एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि राफेल जंगी जेट विमान येलहंका वायु सेना स्टेशन उतरे।

ये विमान उसी दिन पहुंचे हैं जिस दिन इस विषय पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट संसद में पेश की गयी है।

अधिकारी के अनुसार राफेल जंगी जेट 20 फरवरी से शुरू हो रहे एशिया के प्रमुख एयर शो के पांच दिवसीय संस्करण के लिए बृहस्पतिवार को अभ्यास में हिस्सा लेंगे।

खबरों के अनुसार दो लड़ाकू विमान उड़ान में हिस्सा लेंगे जबकि तीसरा वहां खड़ा रहेगा।

कैग रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि 36 विमान खरीदने के लिए राजग द्वारा किया गया सौदा संप्रग के 2007 के सौदे से 2.86 फीसद सस्ता है।