सचिन वाझे की पांच बड़ी गलतियां जिसने उन्हें NIA के जाल में फंसा दिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 20, 2021 03:13 PM2021-03-20T15:13:59+5:302021-03-20T21:10:30+5:30

Next

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास मिले विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी के मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस सहित राजनीतिक हलकों में भी खलबली मची हुई है। एनआईए द्वारा चल रही जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सचिन वाझे पर एनआईए को शक कैसे हुआ, क्या थी सचिन वाझे की गलतियां जिसने उन्हें एनआईए के जाल में लाकर फंसा दिया, इस पर नजर डालते हैं।

सचिन वाझे से पहली गलती ये हुई थी कि वह जिस वाहन का इस्तेमाल साजिश में कर रहे थे, वो उन्होंने अपने एक परिचित मनसुख हीरेन से लिया गया था। सचिन वाझे को शायद अंदाज़ा नहीं था कि मनसुख हीरेन और उनके रिश्ते को दुनिया जान जाएगी। खास ये भी है कि सचिन ने शुरुआती जांच में हीरेन को जानने से ही इनकार कर दिया था।

सचिन वाझे संभवत: खुद स्कॉर्पियो लिया और साजिश को अंजाम देने के लिए एंटीलिया पहुंच गए। इतना ही नहीं, बल्कि 17 से 25 फरवरी के बीच हीरेन से ली गई स्कॉर्पियो को ठाणे में उनके घर के पास पार्क किया गया था। उस समय उन्हें अंदाजा नहीं था कि एंटीलिया मामले की जांच उनके घर तक पहुंच जाएगी।

सचिन वाझे की तीसरी गलती यह थी कि 100 नंबर पर कॉल करने के बाद, वे मौके पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे। एनआईए को इससे भी शक हुआ। यही नहीं स्कॉर्पियो को खुद पार्क करने के बाद वे घटनास्थल से एक इनोवा के जरिए वहां से निकल गए थे।

सचिन वाझे की चौथी गलती मुंबई क्राइम ब्रांच की सीआईयू यूनिट की अपनी टीम में से कुछ पुलिसवालों का भी इस्तेमाल किया। बाद में उन्होंने अपनी टीम से जांच के नाम पर अपने ही घर और सोसायटी से सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर भी जब्त करा लिए।

सचिन वाझे की पांचवीं गलती थी कि वह उसी काले मर्सिडीज का इस्तेमाल कर पूरी साजिश रच रहे थे, जिसे उन्होंने बाद में अपने ऑफिस के बाहर पार्क की। उस समय, उन्होंने सोचा होगा कि एनआईए की टीम की नजर इस ओर नहीं जाएगी। हालांकि, ये उनकी बड़ी गलती थी।