Coronavirus: रोबोट देंगे कोरोना मरीजों को दवाइयां और खाना, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2020 04:31 PM2020-04-03T16:31:37+5:302020-04-03T16:44:57+5:30

Next

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु के एक अस्पताल में रोबोट की मदद ली जा रही है और यहां कोरोना वायरस के मरीजों को दवाई और खाना देने में इनका इस्तेमाल किया जा रहा है। (Photo credit: ANI)

तमिलनाडु के चेन्नई में गवर्नमेंट स्टेनली मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोविड-19 पॉजिटिव या संभवतः संक्रमित व्यक्तियों को भोजन और दवाइयां परोसने के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं। (Photo credit: ANI)

बता दें कि तमिनलाडु में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और अब तक राज्य में 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं (Photo credit: ANI)

इनमें से ज्यादातर मामले पिछले 2 दिनों में सामने आए हैं। तमिलनाडु में एक मरीज की मौत हो चुकी है। (Photo credit: ANI)

पूरे देश की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2300 के पार चला गया है (Photo credit: ANI)

और इस महामारी से अब तक 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। (Photo credit: ANI)

चेन्नई में गवर्नमेंट स्टेनली मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोविड-19 पॉजिटिव या संभवतः संक्रमित व्यक्तियों को भोजन और दवाइयां परोसने के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं। (Photo credit: ANI)

(Photo credit: ANI)