30 मिनट में खुद से संक्रमणमुक्त हो जाता है यह मास्क, मोबाइल के चार्जर से करता है काम

By सुमित राय | Published: June 19, 2020 05:21 PM2020-06-19T17:21:10+5:302020-06-19T17:21:10+5:30

Next

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हर किसी को मास्क के इस्तेमाल की सलाह दी जा रही है। हालांकि फेस मास्क के इंफेक्टेड होने के खतरा भी रहता है, इस समस्या से निपटने के लिए इजऱाइल ने एक खास तरह के फेस मास्क बनाया है।

शोधकर्ताओं ने रीयूजेबल मास्क (Reusable Mask) बनाया है, जिसे संक्रमणमुक्त बनाकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि यह मास्क एक रीयूजेबल यानि कि बार-बार उपयोग में लाये जाने वाला मास्क है।

इस मास्क की सबसे बड़ी खास बात ये है कि यह मोबाइल फोन चार्जर से ऊर्जा लेकर मास्क पर आए कोरोना वायरस को गर्मी से ही मार देगा।

इस मास्क को इजराइल की हाफिया की टेनियन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बनाया है उनका कहना है कि ये मास्क की खुद को संक्रमण से मुक्त करने में 30 मिनट का ही समय लेगा

बताया जा रहा है कि इस मास्क का एक यूएसबी पोर्ट होगा जो पावर सोर्स से जुड़ेगा।

चार्जिंग पर जाने के बाद मास्क को अंदर की कार्बन फाइबर की परत 70 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हो करेगी, जो कोरोना वायरस को मार देगी।

ये डिस्पोजेबल मास्क नहीं है इसलिए इसे बार-बार यूज किया जा सकता है

इस मास्क का तब इस्तेमाल नहीं करना होगा जब यह चार्जिंग पर होगा।

चार्जिंग पर जाने के बाद मास्क को अंदर की कार्बन फाइबर की परत 70 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हो करेगी, जो कोरोना वायरस को मार देगी।

शोधकर्ताओं का कहना है कि ये मास्क की खुद को संक्रमण से मुक्त करने में 30 मिनट का ही समय लेगा।