देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी की अनदेखी तस्वीरें

By भारती द्विवेदी | Published: June 9, 2018 01:22 PM2018-06-09T13:22:12+5:302018-06-09T13:22:12+5:30

Next

देश की पहली आईपीएस किरण बेदी का जन्म 9 जन्म, 1949 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था।

उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सैक्रेड हार्ट कन्वेंट स्कूल, अमृतसर से की है।

इंग्लिश में बीए (आनर्स), राजनीति विज्ञान में एमए करने के बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से डॉक्ट्‍रेट की मानद उपाधि ली।

किरण बेदी को टेनिस खेलने का शौक था। उन्होंने ऑल-एशियन टेनिस चैम्पियनशिप और एशियन लेडीज टाइटल जैसी ट्रॉफियां भी जीती थीं।

किरण बेदी ने 'इट्स ऑलवेज़ पॉसीबल' और 'लीडर एंड गवर्नेंस' नाम की दो किताबें भी लिखी हैं।

किरण बेदी भाजपा की तरफ से आम आदमी पार्टी के खिलाफ साल 2015 में बतौर सीएम कैंडिडेट चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

किरण बेदी को 31 मई 2016 को बीजेपी ने पुडुचेरी का राज्यपाल नियुक्त किया। फिलहाल वो राज्यपाले का कार्यभार संभाला रही हैं।