Ram Mandir Bhumi Pujan: राम की नगरी अयोध्या को 'दुल्हन' की तरह सजाया गया, रोशनी से जगमग, देखें तस्वीर

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 4, 2020 08:34 PM2020-08-04T20:34:55+5:302020-08-04T20:43:10+5:30

Next

शिलान्यास समारोह से पहले अयोध्या को रोशनी से जगमग किया गया। कल पीएम मोदी ऐतिहासिक भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कल अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास समारोह से पहले 'दीपोत्सव' के तहत शहर में मिट्टी के दीपक जलाए।

पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के लिये भगवान राम की नगरी अयोध्या को 'दुल्हन' की तरह सजाया गया है।

भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये होने वाले इस ऐतिहासिक भूमि पूजन कार्यक्रम में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।

हनुमानगढ़ी मंदिर के पास भारी सुरक्षाकर्मी तैनात है। हनुमानगढ़ी को नये रंग-रोगन के साथ काफी खूबसूरती से संजाया गया है। इसके आसपास की दुकानों को भी गहरे पीले रंग से रंगा गया है जो देखने में काफी मनोरम लग रहा है।

‘‘हम अयोध्या में रहने वाले लोगों की औचक जांच कर रहे हैं ताकि कोई बाहरी व्यक्ति यहां न रहे। शहर के मंदिर- मस्जिद खुले रहेंगे लेकिन भूमि पूजन कार्यक्रम के अलावा शहर में किसी भी आयोजन की अनुमति नही है।’’

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विचारक के.एन.गोविंदाचार्य ने मंगलवार को कहा कि भारतीय राजनीति का ‘‘मुख्य रंग अब हिंदुत्व’’ हो गया है और ‘समाजवाद’ तथा ‘धर्मनिरपेक्षता’ राजनीति के केंद्र बिंदु नहीं रह गये हैं।

अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने से एक दिन पहले गोविंदाचार्य ने इसके महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय राजनीति के ‘‘हिंदुत्व की जड़ों की ओर लौटने’’ का प्रतीक है, जो 2010 के बाद से मजबूत होने से पहले दशकों तक हाशिये पर पड़ा हुआ था। 

अयोध्या जाने वाली अधिकतर सड़कें भगवान राम के प्रस्तावित मंदिर और राम लला के बड़े-बड़े पोस्टरों, बैनरों और होर्डिंग से सजी हैं।