पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर आज रात 9 बजे देशवासी अपने घरों में जलाएंगे दीये, तैयारियां शुरू, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 5, 2020 04:07 PM2020-04-05T16:07:24+5:302020-04-05T16:07:24+5:30

Next

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को हराने में देश के ‘‘सामूहिक संकल्प’’ का प्रदर्शन करने के लिए पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझाएं और मोमबत्ती, दीये या मोबाइल फोन की लाइट या टॉर्च जलाएं।

इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में दीये मार्केट में मौजूद हैं।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को कोरोना वायरस संकट से निपटने में देश के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के वास्ते रविवार रात दीये जलाने की याद दिलाई।

प्रधानमंत्री ने इस संबंध में लोगों को याद दिलाते हुए ट्वीट किया, ‘‘रात नौ बजे नौ मिनट।’’

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रविवार को बढ़कर 3,374 हो गए और मृतकों की संख्या 77 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 3,030 लोग अब भी कोविड-19 से संक्रमित हैं, जबकि 266 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तथा एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है।

मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 से सबसे ज्यादा 24 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद 10 मौत गुजरात में, सात तेलंगाना में, दिल्ली और मध्य प्रदेश में छह-छह और पंजाब में पांच मौत हुई हैं। कर्नाटक में चार लोगों की जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौत हुई हैं।