हिमाचल प्रदेश दौरे पर पीएम मोदी की तस्वीरेंः धर्मशाला में किया निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ, प्रदर्शनी भी देखी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 7, 2019 02:47 PM2019-11-07T14:47:39+5:302019-11-07T14:47:39+5:30

Next

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2019 का उद्घाटन किया।

उद्घाटन मौके पर वैश्विक निवेशक सम्मेलन में लगी एक प्रदर्शनी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवलोकन किया।

पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने कहा कि बेवजह के नियम कायदे, सरकार का बहुत ज्यादा दखल कहीं न कहीं उद्योगों के बढ़ने की रफ्तार को रोकता है।

हिमाचल प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन में आठ प्रमुख क्षेत्रों में निवेश के अवसरों को प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश ने 85,000 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है

भारत कारोबार सुगमता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 देशों में शामिल है और उसने 2014 से 2019 के बीच अपनी रैंकिंग में 79 अंकों का सुधार किया है

भारत सभी राज्यों की सक्रिय सहभागिता के जरिए पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है।