पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस तरह मनाया Armed Forces Flag Day, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: December 7, 2019 02:51 PM2019-12-07T14:51:39+5:302019-12-07T14:51:39+5:30

Next

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर लोगों से अनुरोध किया कि वे सशस्त्र बल के जवानों के कल्याण के लिए बल के कोष में योगदान करें।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर हम बल एवं उनके परिवार के अदम्य साहस को सलाम करते हैं।

मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं कि आप बल के कल्याण की दिशा में योगदान करें।

1949 से सात दिसंबर को सशस्त्र बल ध्वजा दिवस मनाया जाता है।

सरकार की वेबसाइट माईजीओवी.इन के अनुसार सशस्त्र सेना झंडा दिवस दिव्यांग सैनिकों, शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों के देखभाल के दायित्व की याद दिलाता है।

आपको बता दें कि आजादी के बाद देश की अर्थव्यवस्था काफी अच्छी नहीं थी। यही वजह था कि देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों के लिए बजट जुटाने के लिए इस उत्सव की शुरुआत 7 दिसंबर 1949 में की गई।

इस उत्सव का मुख्य उद्धेश्य था कि हर देश वासियों के हाथ में तिरंगा देकर उनसे सैनिकों के कल्याण के लिए कुछ धन चंदा के रूप में प्रप्त किया जाए।