लद्दाख सीमा से चीन के पीछे हटने का है 'डोभाल' कनेक्शन, NSA ने कल की थी चीनी विदेश मंत्री से बात

By स्वाति सिंह | Published: July 6, 2020 04:46 PM2020-07-06T16:46:24+5:302020-07-06T16:57:35+5:30

Next

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सीमा मुद्दे पर चीन के विदेश मंत्री वांग यी से रविवार को टेलीफोन पर बात की: विदेश मंत्रालय।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग ने सीमावर्ती क्षेत्रों में हालिया घटनाक्रमों पर खुलकर बात की और व्यापक तौर पर विचारों का आदान-प्रदान किया: विदेश मंत्रालय।

डोभाल और वांग इस बात पर सहमत हुए कि शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा से सैनिकों का पूरी तरह पीछे हटना सुनिश्चित करना आवश्यक है: विदेश मंत्रालय

डोभाल और वांग इस बात पर सहमत हुए कि द्विपक्षीय संबंधों में विकास के लिए शांति और स्थिरता की बहाली आवश्यक है: विदेश मंत्रालय।

विदेश मंत्रालय ने डोभाल और वांग के बीच टेलीफोन पर हुई वार्ता पर कहा, 'दोनों पक्षों को भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में तनाव कम करने के लिए चरणबद्ध तरीके से कदम उठाना सुनिश्चित करना चाहिए

टेलीफोन पर हुई वार्ता में डोभाल और वांग ने पुन: दोहराया कि दोनों पक्षों को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का पूर्ण सम्मान करना चाहिए: विदेश मंत्रालय

टेलीफोन पर हुई वार्ता में डोभाल और वांग ने पुन: दोहराया कि एलएसी पर यथास्थिति को बदलने के लिए कोई एकतरफा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए: विदेश मंत्रालय

इस बात पर सहमति बनी कि सीमा मुद्दे पर दो विशेष प्रतिनिधि अपनी चर्चा जारी रखेंगे: विदेश मंत्रालय ने डोभाल-वांग के बीच हुई वार्ता पर कहा।