सचिन वाझे के साथ होटल में दिखी महिला कौन है और क्या है पांच बैग का राज?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 24, 2021 11:53 AM2021-03-24T11:53:12+5:302021-03-24T11:54:35+5:30

Next

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुकेश अंबानी के आवास के पास एक गाड़ी में मिले बम की जांच के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला मामला पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की गिरफ्तारी वाला रहा, जो पहले खुद पूरे केस की जांच कर रहे थे।

सचिन वाझे के खिलाफ एनआई को कई अहम सबूत मिले हैं। ऐसे आरोप हैं कि सचिन वाझे ने ही खुद अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से भरी कार खड़ी की थी। वाझे बड़ा सफेद कुर्ता पहने अंबानी के घर के पास गए थे।

NIA ने सीसीटीवी में दिखे शख्स और वाझे के चलने के तरीकों की भी जांच की। इसके लिए एनआईए वाझे को घटनास्थल पर भी रात में जांच के दौरान ले गई थी।

मुकेश अंबानी के घर के पास 25 फरवरी को विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो मिली थी। ये बात भी सामने आई है कि इससे पहले वाझे 5 दिनों तक होटल ट्राइडेंट में ठहरा था। वो 16 से 20 फरवरी तक ट्राइडेंट होटल में था।

एनआईए ने इसके बाद करीब तीन घंटे तक होटल की जांच की। माना जा रहा है कि एनआईए को कई बड़ी जानकारियां यहां से मिली हैं। सीसीटीवी फुटेज में एनआईए के अधिकारियों ने एक महिला को भी देखा है और उसकी हरकत संदिग्ध है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देता है कि सचिन वाझे के साथ दिख रही महिला के हाथ में नोट गिनने की मशीन है। दरअसल, एनआईए ने कुछ दिनों पहले ही वाझे द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक मर्सिडीज को जब्त किया था। उसमें 5 लाख रुपए और नोट गिनने की मशीन मिली थी।

एनआईए को शक है कि अंबानी के घर के पास विस्फोटक से लदी कार लगाने की साजिश होटल ट्राइडेंट में रची गई थी। अब एनआईए के अधिकारी उस महिला की तलाश कर रहे हैं जो वाझे के साथ दिखाई दे रही है।

ये भी बात सामने आई है कि सचिन वाझे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर होटल ट्राइडेंट में ठहरा था। उसने अपनी फोटो के साथ आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था लेकिन इस पर नाम अलग था। होटल में रहने के दौरान उसके पास 5 बैग थे।

एनआईए को शक है कि वाझे के पांच बैगों में से एक में जिलेटिन की छड़ें मौजू थीं।

सीसीटीवी फुटेज में वाझे के साथ होटल में महिला को नोट गिनने की मशीन पकड़े हुए दिखाया गया है। एनआईए को शक है कि यह महिला भी साजिश में शामिल थी।