प्रधानमंत्री मोदी के लद्दाख दौरे की तस्वीरें, चीन से तनाव के बीच लेह पहुंचे, देखें फोटो

By संदीप दाहिमा | Published: July 3, 2020 12:11 PM2020-07-03T12:11:49+5:302020-07-03T12:11:49+5:30

Next

चीन के साथ सीमा तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह लेह पहुंच गए।

इससे पहले सूत्रों के हवाले ये जानकारी थी कि सीडीएस बिपिन रावत आज लेह के दौरे पर होंगे। हालांकि, प्रधाननंत्री को लेकर ऐसी कोई जानकारी सामने नही आई थी। पीएम के साथ सीडीएस बिपिन रावत भी लेह पहुंचे हैं। वहीं, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद हैं।

पीएम मोदी हाल में भारत और चीन के सौनिकों बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पहली बार इस इलाके में पहुंचे हैं। इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गये थे। चीन के जवान भी हताहत हुए हैं।

हालांकि, उसने अब तक कोई आधिकारिक संख्या नहीं बताई है और न ही इस संबंध में कोई पुष्टि की है। सूत्रों के अनुसार चीन के 40 से ज्यादा जवान या तो मारे गये हैं या घायल हुए हैं।

बहरहाल, इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लेह जाने की खबरें थी। हालांकि, गुरुवार को इस दौरे को टाल दिया गया था। इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी लद्दाख के एक फॉरवर्ड लोकेशन निमु में सैनिकों से बात कर रहे हैं। यहां सेना के साथ-साथ वायुसेना और आईटीबीपी के जवान भी मौजूद हैं। यह जगह करीब 11 हजार की ऊंचाई पर स्थित है।