पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने दीये जलाकर दिये एकजुटता का संदेश, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 5, 2020 10:24 PM2020-04-05T22:24:19+5:302020-04-05T22:24:19+5:30

Next

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने अपनी पत्नी के साथ जलाये दीये।

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अपने आवास की सभी लाइटें बंद कर दीं और मिट्टी के दीये जलाए। पीएम ने राष्ट्र से अपील की थी कि आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की सभी लाइटें बंद करके #Coronavirus के खिलाफ भारत की लड़ाई को चिह्नित करने के लिए सिर्फ मोमबत्ती, दीया, या टॉर्च जलाएं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने भी जलाया दीया।

गृह मंत्री अमित शाह ने दीपक जलाए।

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर जलाये।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने परिवार के साथ मिट्टी के दीपक जलाए। पीएम ने राष्ट्र से अपील की थी कि आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की सभी लाइटें बंद कर दें, और #Coronavirus के खिलाफ भारत की लड़ाई को चिह्नित करने के लिए सिर्फ मोमबत्ती, 'दीया', या टॉर्च जलाएं।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने परिवार के साथ दीपक जलाए।

PM मोदी की मां हीराबेन ने अपने आवास पर सभी लाइट बंद करके मिट्टी का दीपक जलाया।

कोरोना वायरस संकट से निपटने में राष्ट्र के ‘‘सामूहिक संकल्प और एकजुटता’’ को प्रदर्शित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर ‘रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक’ करोड़ों देशवासियों ने अपने घरों की बत्ती बुझा दी और दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी दीप प्रज्ज्वलन किया।

उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका है जब मोदी ने ‘लॉकडाउन’ के दौरान इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लोगों को एकजुट करने की कोशिश की।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मे अपने परिवार के साथ दीपक जलाय।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने घर में जलाये दीये।