मणिशंकर अय्यर के 'विवादित' बयानों ने कब-कब डुबोई कांग्रेस की लुटिया, जानिए

By संदीप दाहिमा | Published: January 10, 2019 11:13 AM2019-01-10T11:13:24+5:302019-01-10T11:13:24+5:30

Next

राजा दशरथ एक बहुत बड़े राजा थे, उनके महल में 10 हजार कमरे थे, लेकिन भगवान राम किस कमरे में पैदा हुए ये बताना बड़ा ही मुश्किल है। ऐसे में आप किस आधार पर मंदिर वहीं बनाने की बात करते हैं।- मणिशंकर अय्यर

लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान मणिशंकर अय्यर ने कहा कि "मुझे लगता है कि ये बहुत नीच किस्म का आदमी है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है, और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?

2014 लोकसभा चुनावों के दौरान मोदी पर मणिशंकर अय्यर की 'चायवाला' संबंधी टिप्पणी! अय्यर ने दावा किया था कि मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते और वह उस समय जारी कांग्रेस सम्मेलन में चाय ही बेच सकते हैं.

अय्यर ने 1998 में तत्कालीन प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी को 'नालायक' कहा था.

अय्यर ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को 'हाफिज साहब' कहा था. उन्होंने कहा था कि "उन्हें पाकिस्तान में जो प्यार मिलता है उससे कहीं ज्यादा दुश्मनी हिंदुस्तान में मिलती है."

भारत और पाकिस्तान के बीच शांति केवल तब संभव है जब मोदी सरकार गिर जाए- मणिशंकर अय्यर

दिसंबर 2013 में मणिशंकर ने नरेंद्र मोदी को 'जोकर' बताते हुए कहा था, ''चार-पांच भाषण देकर उन्होंने बता दिया है कि कितने गंदे-गंदे शब्द उनके मुंह में हैं. उन्हें न इतिहास पता है, न अर्थशास्त्र और न ही संविधान की जानकारी है. जो मुंह में आता है, बोलते रहते हैं.'